top of page

आज से आपका फ़ोन बनेगा आपकी दुकान!

एक ऐसी ऐप जिसमे आपको हर वक़्त काम की सुचना दी जाएगी 

यह ऐप कैसा काम करती है?

स्टेप 1

आपको नए काम की नोटिफिकेशन आएगी 

स्टेप 1

स्टेप 2 

नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और काम की जानकारी प्राप्त करें 

स्टेप 1

स्टेप 3 

अगर काम समझ आया, तो स्वीकार करें।तरुआत आपके पास कस्टमर का नंबर और एड्रेस आ जायेग। 

स्टेप 1

स्टेप 4

अपना रेट काम के मुताबिक कस्टमर को फ़ोन पर समझाएं और अगर सहमति हुई तोह जा कर काम को अंजाम दें 

स्टेप 1

बस इतना ही! 

Credits Png.png

फायदे की बात 

कस्टमर प्लंबिंग का मटीरियल अपनी ऐप से ही आर्डर कर सकता है, जिसमे आपको मिलेगी हर आर्डर पर कमीशन 

सब्सक्रिप्शन मॉडल

Service Plumber

₹1*

सेवा प्लम्बर 

  • सेवा प्लंबर को हर तरह के plumbing कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए !

  • नलसाजी आपात स्थितियों को पेशेवर रूप से संभालना आना चाहिए !

Residential plumber

₹2*

आवासीय प्लम्बर 

  • नए मकानों एंवम पुराने मकानों में पाईपिंग सिस्टम को  स्थापित करना तथा इन मकानों तथा भवनों में नलसजी प्रणाली की मरम्मत या रखरखाव का काम

Commercial plumber

₹3*

औद्योगिक प्लम्बर 

  • सभी प्रकार के बङे व्यवसायिक स्थानों आवासीय सोसाइटीज हॉस्पिटल स्कूल माॅल तथा दुकानों में सभी प्रकार के plumbing कार्य हेतु कुशलतापूर्वक और पेशेवर रूप से संभालना

अभी डाउनलोड करें 

हर समाये नए काम की जानकारी पाने का एक सरल उपाए। 

en_badge_web_generic.png
plumbix new.png
bottom of page